नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों से 12.2 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी योगेश मनवर ने 2022 से मार्च 2023 के बीच इनसे संपर्क कर कस्टम विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा दिया।

पीड़ितों ने आरोपी को पैसे देने के बाद फर्जी आईडी कार्ड और जाली दस्तावेज भी प्राप्त किए, जिससे उन्हें लगा कि वे कस्टम विभाग में भर्ती हो चुके हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।