"खिलाड़ी कुमार" ने भी लगाई पवित्र संगम में डुबकी, महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर कही ये बड़ी बात
Khiladi Kumar also took a dip in the holy confluence

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के 43वें दिन भी श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब उमड़ रहा है। अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इस महाकुंभ में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे और उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद संगम स्नान किया। स्नान के बाद अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।
संगम स्नान के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। व्यवस्थाएं शानदार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी टीम ने बहुत बेहतरीन इंतजाम किए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है जब पिछला कुंभ हुआ था, तब लोग गठरी लेकर आते थे। लेकिन इस बार तो अंबानी-अडानी से लेकर बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी कुंभ में आ रहे हैं। यह दिखाता है कि व्यवस्थाएं कितनी बेहतर हुई हैं। मैं पुलिसकर्मियों, प्रशासन और सभी वॉलंटियर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कुंभ में आए हर व्यक्ति का ध्यान रखा है।”