टेकनार चौक में सब्जी बाजार लगने से बढ़ी हादसे की आशंका

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय में टेकनार चौक पर सब्जी बाजार के अवैध संचालन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह बैलाडीला-जगदलपुर मुख्य मार्ग है। यहीं पर शाम के समय सब्जी बाजार संचालित हो रहा है, जहां काफी भीड़ रहती है। कुछ दिनों पहले सीएमओ नगर पालिका श्री पालदास द्वारा अपने अमले के साथ यहां सब्जी बाजार हटवाया गया था। एक दिन तक यहां बाजार नहीं भरा, उसके दूसरे दिन से फिर बाजार लगना शुरू हो गया है। रेलवे क्रासिंग के ठीक पहले सड़क की बांयी ओर सब्जी बाजार के लिए जगह तय है। यहां बाजार लगता भी है, लेकिन टेकनार चौक पर बाजार लगने से सभी के सभी वहीं बाजार लगा रहे हैं। रेलवे क्रासिंग खुलने के बाद जब तेज गति से गाड़ियां आती हैं तो हमेशा भीड़ को अंदेशा बना रहता है। पालिका प्रशासन द्वारा इस सब्जी बाजार को हटाने कड़ी कार्रवाई की जरूरत है, खास कर जिसकी जगह पर यह सब्जी बाजार संचालित हो रहा है, उनके खिलाफ ही कड़ी कार्रवाई की जाए तो इसका संचालन बंद हो सकता है, अन्यथा प्रशासन को किसी बड़े सड़क हादसे के लिए तैयार रहना होगा।