मड़ई से संबंधित आवश्यक व्यवस्था हेतु निविदा 15 फरवरी तक आमंत्रित

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। कार्यालय टेम्पल स्टेट मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आगामी 5 मार्च से 15 मार्च 2025 तक फागुन मंडई का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे टेंट, लाइट डेकोरेशन एवं साउंड सिस्टम व्यवस्था, प्रचार-प्रसार हेतु आमंत्रण कार्ड, पोस्टर, फ्लैक्स प्रिंटिंग, खाद्यान्न सामग्रियों के संबंध में निविदा आमंत्रित किए गए है। उपरोक्त कार्यो के लिए निर्धारित प्रारूप में निविदा पत्र निर्धारित शर्तों के तहत कार्यालय टेम्पल एस्टेट दंतेवाड़ा से 14 फरवरी 2025 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा 15 फरवरी को समय प्रातः 11 बजे तक टेम्पल कार्यालय में जमा करना होगा। जिसे 15 फरवरी को समय दोपहर 12 बजे समिति के समक्ष खोला जावेगा। अंतिम निर्णय समिति के पास सुरक्षित होगा।