प्रमिला सुराना दूसरी बार बनी हारम सरपंच

प्रमिला सुराना दूसरी बार बनी हारम सरपंच

क्षेत्र की जनता का बहुत-बहुत आभार - प्रमिला सुराना

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा/गीदम। भाजपा नेत्री प्रमिला सुराना लगातार दूसरी बार हारम पंचायत से सरपंच निर्वाचित हुई। प्रमिला सुराना को 501 मत प्राप्त हुए एवं प्रमिला सुराना को  अपने प्रतिद्वंदी से 268 मतों से ऐतिहासिक विजयश्री प्राप्त हुई। प्रमिला सुराना ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हारम पंचायत चुनाव में क्षेत्र की जनता का लगातार दूसरी बार आशीर्वाद मिला है , हारम पंचायत का सर्वांगीण विकास, जन जन तक शासकीय योजनाओ और मुलभुत सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।