गुरूर ब्लॉक के विभिन्न पंचायत के सरपंच चुनाव में चौंकाने वाले आए परिणाम, कहीं दिग्गज हारे तो कहीं नए चेहरों पर मतदाताओं ने जताया है भरोसा

गुरूर। गुरूर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में हुए मतदान के बाद विभिन्न पंचायत में सरपंचों की जीत हो चुकी है। इसके साथ ही कई गांव में चौकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। जहां कहीं दिग्गज अनुभवी नेता हारे हैं तो वहीं कई जगह युवाओं को भी मौका मिला है। इस क्रम में बात करें तो ग्राम पंचायत अरकार में खेमलाल देवांगन को कुल 1292 वोट मिले हैं। इसके साथ ही वे अरकार के सरपंच बन चुके हैं। उन्होंने हमारा सरपंच हमारा अभिमान का नारा देते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं पूरे गांव की है। जो जनता ने अपने प्रतिनिधि में दिखाया है। यह हर उस उम्मीद की जीत है जो अब विकास, प्रगति और नई सोच के साथ आगे बढ़ेगी आज का दिन सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि संकल्प का भी है कि गांव की भलाई के लिए, हर घर की खुशहाली के लिए और एक उज्जवल भविष्य के लिए हम आगे काम करेंगे। यह जीत मेहनत,ईमानदारी और सेवा की भावना का प्रमाण है। और अब समय है अपने वादों को हकीकत में बदलने का। यह सिर्फ जीत नहीं एक नई जिम्मेदारी की शुरुआत है। चलो मिलकर अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़े। जहां पर हर आवाज सुनी जाए। हर सपना पूरा हो। हर दिन गर्व से कह सके हमारा सरपंच हमारा अभिमान। इस तरह सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए अरकार के नवनिर्वाचित सरपंच खेमलाल देवांगन ने गांव के विकास को लेकर तत्पर रहने की बात की। गया हो कि इस चुनाव में इस गांव से कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें कल 2286 मत पड़े। विजेता खेमलाल को 1292 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र कुमार साहू को 749 वोट मिले हैं। तो वहीं पीतेश्वर साहू को 210 और दिनेश कुमार को 35 वोट प्राप्त हुए हैं। इसी तरह 109 वोट ऐसे हैं जो रिजेक्ट यानी अमान्य पाए गए हैं। इस तरह कुल 2395 वोट पड़े हैं । जिसमें विधि मान्य मत 2286 वोट रहे हैं। 637 रिकॉर्ड तोड़ मत से अरकार के खेमलाल देवांगन विजय हुए हैं।
किन गांव में कौन बने सरपंच जानिए एक नजर में
इसी तरह गुरूर ब्लॉक के अन्य पंचायत की बात करें तो दरगहन पंचायत में त्रिभा बंजारे सरपंच बनी है। बोरतता पंचायत से पूर्णिया द्रोणा सिन्हा सरपंच बनी। मोखा से अश्वनी युगल साहू, धनेली से बालमुकुंद निषाद,बासिन से छगनलाल गजपाल, गंगोरीपार से प्रीती लता साहू सरपंच बनी है। धनेली से बालमुकुंद निषाद 175 वोट से जीते हैं तो बासिन के छगनलाल गजपाल 319 वोट जीते हैं । इसी तरह गंगोरीपार की प्रति लता साहू 695 वोट से जीते हैं। इसके अलावा अगर हम बात करें ग्राम भेजा मैदानी के तो यहां पर 23 वर्षीय रूद्राणी नेताम सरपंच बनी है। जिनके पिता मेहतर नेताम पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य व माता वेद बाई नेताम भी पूर्व सरपंच रह चुकी हैं। समाज सेवा, लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले उक्त परिवार की रुद्राणी नेताम अब भेजा मैदानी में पंचायत विकास की नई गाथा लिखने जा रही है। 1989 के दौर से इनके पिता राजनीति से जुड़े हुए हैं। इस पंचायत चुनाव में सफलता पर समर्थक कौशल गजेंद्र, सोनम साहू, लव कुमार यादव, शालिनी ठाकुर, अनीता नागवंशी, प्रेम चंद्रवंशी आदि ने विजय हुए सरपंच रुद्राणी नेताम को बधाई प्रेषित की है । इनके पिता 1989 से राजनीति में सक्रिय हैं। अपने पिता से प्रेरणा लेकर अब रुद्राणी ने राजनीति में कदम रखा है।इसी तरह ग्राम पंचायत भोथली की बात करें तो यहां सरपंच के पद पर चन्नीबाई साहू पति महेंद्र कुमार साहू विजेता बनी है। जो 342 वोट से जीते हैं।
धनेली में निकली विजय रैली
इसी तरह ग्राम धनेली में बालमुकुंद निषाद ने सरपंच प्रत्याशी के तौर पर विजय होने के बाद सभी पंचों और सरपंच द्वारा गांव में विजय रैली का आयोजन भी किया गया।
जिला पंचायत सीटों पर हुआ भाजपाईयों का कब्जा
तो वही गुरूर ब्लॉक में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4,13 और 14 में भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े प्रत्याशियों की जीत को लेकर भी भाजपाइयों में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। जहां क्षेत्र क्रमांक 4 से लक्ष्मी साहू,13 से चंद्रिका गंजीर और 14 से तेज राम साहू विजय होकर आए हैं।इस तरह देखा जाए तो क्षेत्र के तीनों जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा समर्थित या अधिकृत प्रत्याशियों की विजय हुई है।