जनभागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी ने महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

जनभागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी ने महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा  की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। आज दिनांक 05/08/2025 को शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष राहुल असरानी ने छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है जो हर एक व्यक्ति की पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने की नैतिक जिम्मेदारी है जिससे आने वाले हमारे भविष्य को भी एक सुरक्षित और प्राकृतिक वातावरण में जीवन व्यापन करने का अवसर मिल सके। श्री असरानी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से भी पेड़ लगाकर पृथ्वी एवं पर्यावरण के प्रति अपनी सहभागिता निभाने हेतु संकल्प लेने हेत आग्रह किया | असरानी ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के एम.प्रसाद ने छात्र छात्राओं से अपील किया कि पृथ्वी के प्रति सजग और जागरूक रहे अपने आसपास के जनमानस को जागरूक करें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश लहरी, दुष्यंत तारम सहायक प्राध्यापक ने सभी प्राध्यापक , सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याताओ तथा छात्र छात्राओं का आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शिखा सरकार , डॉ रत्ना बाला मोहंती तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. अजली कश्यप, सुश्री धारणा ठाकुर, श्रीमती रेशमा एक्का, बंशीधर चौहान, श्रीमती सरला पैकरा, सिद्धार्थ देवांगन, अमित साहू , सुश्री अंजलि मिंज, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. भारती रजक, समस्त अतिथि व्याख्याता कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।