लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक: डमी बम नहीं पकड़ पाए, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक: डमी बम नहीं पकड़ पाए, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

नई दिल्ली। 5 अगस्त 2025 को दिल्ली के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक स्थल लाल किले में सुरक्षा अभ्यास के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। इस अभ्यास के तहत परिसर में एक डमी बम और एक नकली आतंकवादी को प्रवेश कराया गया था, ताकि सुरक्षा बलों की सतर्कता की जांच की जा सके। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सुरक्षा में तैनात कर्मी न तो डमी बम का पता लगा पाए और न ही नकली आतंकवादी को रोक सके। इस भारी चूक के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह चूक ऐसे समय में हुई है जब स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और लाल किले की सुरक्षा बेहद अहम मानी जाती है। इसके अलावा, लाल किले में बिना अनुमति के घुसे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पूरे क्षेत्र को पांच-स्तरीय सुरक्षा घेराबंदी के तहत लाने की तैयारी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई चूक न हो।