आबकारी विभाग की छापेमारी, छैलडोंगरी में 14 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त,आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद । महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री पर रोक लगाने आबकारी टीम की कार्रवाई 14 लीटर अवैध महुआ शराब को किया जप्त । देवभोग क्षेत्र में अवैध महुआ शराब और उड़ीसा राज्य के शराब बेचने पर शिकंजा लगाने आबकारी टीम क्षेत्र में लगातार छापेमारी कार्रवाई किया जा रहा है । आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार अवैध महुआ शराब पर प्रतिबन्ध लगाने आबकारी आयुक्त प्रबंध संचालक श्याम धावड़े तथा कलेक्टर भगवान सिंह उइके के मार्गदर्शन से जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई सघन गश्त के दौरान वृत्त देवभोग के अंतर्गत ग्राम छैलडोंगरी आरोपी लक्ष्मीनारायण ध्रुव पिता भारत ध्रुव जाति गोंड साकिन छैलडोंगरी थाना देवभोग के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब की कुल मात्रा 14.50 बल्क लीटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34 (2), 34(1)'ख' एवं 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया ।