ऑनलाइन सट्टेबाजी जांच में गूगल और मेटा को ED का समन, 28 जुलाई को पेशी

ऑनलाइन सट्टेबाजी जांच में गूगल और मेटा को ED का समन, 28 जुलाई को पेशी

नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में ED ने गूगल और मेटा को समन जारी किया है। आरोप है कि इन कंपनियों ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार में मदद की। पहले 21 जुलाई को पेशी के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों ने समय मांगा। अब उन्हें 28 जुलाई को फिर से तलब किया गया है। यह कार्रवाई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही तय करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।