भक्ति श्रद्धा और सांई नाम से गूंजा गरियाबंद,सांई बाबा जन्मोत्सव पर निकली भव्य पालकी यात्रा

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
जहां-जहां गुजरी बाबा की पालकी श्रद्धालुओं ने उतारी आरती
गरियाबंद। सांई जन्मोत्सव के अवसर पर गरियाबंद नगर में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला। सांई सेवा समिति गरियाबंद द्वारा आयोजित पालकी यात्रा में बुधवार को नगर भ्रमण किया गया जिसमें सांई बाबा की भव्य पालकी श्रद्धालुओं के साथ पूरे गरियाबंद शहर में निकली। पालकी यात्रा की शुरुआत सांई मंदिर से शाम 5 बजे हुई जो पुराना मंगल बाजार, सुभाष चौक, बजरंग चौक, शीतला मंदिर और नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर पुनः सांई मंदिर वापस लौटी। यात्रा के दौरान जहाँ-जहाँ से पालकी निकली वहां श्रद्धालुओं ने सांई बाबा की आरती उतारकर भक्ति भाव से स्वागत किया। पालकी को कंधे पर उठाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता था। भारी संख्या में महिला, पुरुष और युवा भक्त यात्रा में शामिल हुए। जय सांई राम के नारों से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
ज्ञात हो कि यह सांई पालकी यात्रा समिति द्वारा हर वर्ष पारंपरिक रूप से निकाली जाती है और इस वर्ष यह 31वां वर्ष रहा। आयोजन की तैयारी और संचालन में समिति के सदस्य पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे। 10 जुलाई को सांई जन्मोत्सव के मुख्य दिन प्रातः 9 बजे हवन, पूजन, दुग्धाभिषेक और महाआरती का आयोजन होगा। दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक भंडारे प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।