गरियाबंद पुलिस ने चुना कॉप ऑफ द मंथ

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
जून महीने में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र
गरियाबंद। जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को कॉप ऑफ द मंथ से चुना जाता है। माह जून 2025 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी प्रधान आरक्षक तुलसी निषाद थाना राजिम एवं आरक्षक आलम बेग साइबर सेल के द्वारा थाना राजिम क्षेत्र में हुए सोने की चोरी के मामले एवं 55 किलो गांजा के आरोपी को गिरफ्तार करवाने में विशेष भूमिका रही। वहीं आरक्षक डिगेश्वर साहू थाना छुरा के द्वारा मोटर साइकिल गिरोह से 9 मोटर साइकिल बरामद करवाने के साथ पांच आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका रही । प्रधान आरक्षक प्रहलाद थानापति थाना मैनपुर के द्वारा 840 नग नशीली टैबलेट के साथ आरोपी को गिरफ्तार करवाने में विशेष भूमिका।
आरक्षक लेखन पटेल थाना देवभोग के द्वारा माह जून में 230 लीटर अवैध शराब के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका । आरक्षक लक्ष्मीकांत साहू थाना देवभोग के द्वारा प्रार्थी का मार्केट में गुमा हुआ 52 हजार रुपए को सीसीटीवी फुटेज की माध्यम से ढूंढ कर प्रार्थी को पैसा लौटाने में विशेष भूमिका रही इस माह 06 अधिकारी कर्मचारियों कॉप ऑफ द मंथ रहे। इस पहल के माध्यम से माह में सराहनी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। जिससे अधिकारी कर्मचारियों में उत्साह बनी रहती है। यह पहल आगे भी जारी रहेगा।