गरियाबंद जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के विकास का रोडमैप तैयार करने विधायक ने ली बैठक

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। विधायक रोहित साहू वन विभाग परिसर स्थित ऑक्सन हॉल में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा कर दिशानिर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक में महत्वपूर्ण सुझावों व योजनाओं पर चर्चा की। इस बैठक में विधायक ने अधिकारियों को इन स्थलों के विकास के लिए योजनाएँ बनाने, प्राक्कलन तैयार करने और उन्हें लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य इन स्थलों के आसपास के क्षेत्र का विकास करना और पर्यटन को बढ़ावा देना था। बैठक में, विधायक ने अधिकारियों को निम्नलिखित पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा जिसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को संरक्षित करें और उन्हें पर्यटन के लिए विकसित करें। इन स्थलों तक पहुंचने के लिए बेहतर सड़कों, बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण करने के निर्देश दिए।
विधायक ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इन स्थलों के विकास के दौरान पर्यावरण को कोई नुकसान न हो और वृक्षारोपण सुनिश्चित करने की बात कही।विधायक ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे स्थानीय समुदायों को विकास प्रक्रिया में शामिल करें और उन्हें इन स्थलों के विकास से लाभान्वित करें।
विधायक रोहित साहू ने अधिकारियों से कहा कि वे इन स्थलों को पर्यटन के लिए आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न उपाय करें, जैसे कि प्रचार-प्रसार, पर्यटन पैकेज और अन्य गतिविधियां व सुरक्षात्मक इंतजाम।
बैठक में अधिकारियों ने विधायक के निर्देशों का गंभीरतापूर्वक अमल में लाने की बात कही और कहा कि इन स्थलों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। इस दौरान धार्मिक स्थल क्रमशः रमई पाठ माता सोरिद छुरा, सोनई रुपई माता गुण्डरदेही फिंगेश्वर,झरझरा माता मुरमुरा छुरा,घटारानी माता फुलझर छुरा,जतमाई माता कुसुमपानी छुरा,टेंगनई माता पथरी छुरा,खोपलीपाठ माता भैरा नवापारा छुरा,गिधनीपाठ माता गिधनी छुरा,चिंगरापकार वाटर फॉल बारुका छुरा,कर्राबाघिन माता, फुलझार फिंगेश्वर,बाबा कुटि मड़वाडीह फिंगेश्वर, मौलीमाता फिंगेश्वर, कचना धुर्वा, मंदिर, बारुका, गरियाबंद,कचना धुर्वा, मंदिर, परसूली छुरा रोड गरियाबंद,टेंवारी धाम खुड़सा आदि धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से अनिल चंद्राकर भाजपा जिला अध्यक्ष,रिखीराम यादव अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद, आसिफ़ मेमन उपाध्यक्ष न.पा., पारस ठाकुर जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, सुमित पारख अध्यक्ष मंडल गरियाबंद, राजू साहू उपाध्यक्ष भाजयुमो आदि उपस्थित रहे।