'दहेज' के लालच में दूल्हे उठाया ये 'घटिया' कदम, दुल्हन को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्श

सहारनपुर। यूपी के गंगोह से दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दूल्हे, उसके भाई, बहन और मां के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुल्हन के पिता ने शिकायत दी है। दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह फरवरी 2023 को हरिद्वार जनपद के थाना पिरान कलियर के एक गांव जस्सा वाला में किया था। यहां दहेज लोभियों की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया और एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया, जिससे विवाहिता संक्रमित हो गई। अदालत के आदेश पर गंगोह कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि, उन्होंने 15 फरवरी 2023 में अपनी बेटी की शादी जसवावाला थाना पीरान कलियर (हरिद्वार) में गांव जस्सा वाला निवासी युवक से की थी। उन्होंने धूमधाम से शादी की थी और बेटी को कई उपहारों के साथ शादी में कार और 15 लाख रुपये नकद दिए थे। उनका मानना था कि उनकी बेटी खुश रहेगी। लेकिन दहेज लोभी ससुराल पक्ष कार की जगह स्कॉर्पियो और 15 लाख की जगह 25 लाख रुपए की मांग पर अड़ा हुआ था। उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने से इन्कार कर दिया, जिस पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पंचायत के दबाव में कुछ समय बाद उसे ससुराल भेजा गया, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।
पिता ने बताया कि, ससुराल वालों ने दुल्हन बेटी को जान से मारने की नीयत से कुछ दवाइयां दीं थीं। इसके साथ ही उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन भी लगाया था। उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया था। जब बेटी की हालत खराब होने की जानकारी मिली तो पिता ही उसे अस्पताल ले गए और यहां हुई जांच में उनकी बेटी एचआईवी संक्रमित पाया गया। हालांकि, पति की जांच में वह एचआईवी नेगेटिव पाया गया। पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बेटी के पति, देवर, ननद और सास को नामजद कराया है। कोतवाली प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। हालांकि, कोतवाली में मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।