इंदौर में अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और सालियों की प्रताड़ना से तंग युवक की आत्महत्या

इंदौर में अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और सालियों की प्रताड़ना से तंग युवक की आत्महत्या

इंदौर। न्यू गोविंद कॉलोनी में 27 वर्षीय नितिन पड़ियार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नितिन ने सुसाइड नोट में पत्नी और सालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने भारत सरकार से कानून में बदलाव करने की मांग भी की है।

नितिन के स्वजन, दोस्त और रिश्तेदारों ने शव यात्रा के दौरान नारेबाजी कर दोषियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। बाणगंगा टीआई सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक नितिन पुत्र बाबूलाल इवेंट फोटोग्राफर था। सोमवार को उसने घर में ही फांसी लगा ली।

नितिन ने पांच साल पूर्व हर्षा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। विवाद के बाद हर्षा मायके (राजस्थान) चली गई। उसने दहेज प्रताड़ना और तलाक का केस दायर कर दिया। हर्षा समझौता में 30 लाख रुपए की मांग कर रही थी। सबसे परेशान होकर नितिन ने फांसी लगा ली। उसने 14 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। स्वजन के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसी ही है। उनका कहना है कि हर्षा महिलाओं के मदद के लिए बने कानून का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल कर रही थी। हर्षा और उसकी बहन मीनाक्षी, वर्षा और मां सीता पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। स्वजन ने शव यात्रा के दौरान भी नारेबाजी कर न्याय की मांग की। नितिन के भाई ने कहा कि बेटियों को बहुत बचा लिया। अब बेटों को भी बचाने की जरूरत है। वरना कितने ही बेगुनाह नितिन की तरह मरते रहेंगे।

नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा कि -
नितिन ने सुसाइड नोट के एक पेज में लिखा कि मैं भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले। महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे। भारत के सभी युवाओं से निवेदन है कि शादी न करें। अगर शादी करें तो एग्रीमेंट बनवाएं। किसी को यह लगता है कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलवाएं। अगर समझ में न आए, तो खुद की बारी का इंतजार करें।

नितिन ने दूसरा पन्ना मां के नाम लिखा है। उसमें लिखा कि मम्मी सुनो, मेरे जाने के बाद तुम रोना मत। न किसी को रोने देना। तुम्हारे रोने पर मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी मैं वापस तुम्हारा बेटा बनकर आऊंगा।

टीआइ के मुताबिक, मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। स्वजन अभी कथन देने की स्थिति में नहीं है। बयान और जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

स्वजन ने बताया नितिन की हर्षा से पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और लिव इन रिलेशन में रहे। इसके बाद उन्होंने प्रेम विवाह भी कर लिया। 2023 में हर्षा स्वजन से मिलने राजस्थान गई और दोबारा लौटी ही नहीं।

एक साल पूर्व उन्हें नोटिस मिला तो पता चला हर्षा ने नितिन, भाई सूरज और पिता बाबूलाल पर आरोप लगाए हैं। सूरज के मुताबिक, हर्षा के कारण कई बार कोर्ट और थाने के चक्कर लगाने पड़े हैं। पुलिस वाले बुलाकर घंटों बैठाते थे। कई बार तो जाते है तीन दिन बाद दोबारा आने का बोलते थे।