अनोखा ऑपरेशन : दांतों की वजह से लौटी आँखों की रौशनी

अनोखा ऑपरेशन : दांतों की वजह से लौटी आँखों की रौशनी

नई दिल्ली। मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

ये मामला कनाडा में एक  दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे—उसकी आंख में दांत लगाया गया है!

ब्रेंट चैपमैन नाम के व्यक्ति की आंख में डॉक्टरों ने एक खास ऑपरेशन 'टूथ इन आई' तकनीक के तहत उनके खुद के दांत को इस्तेमाल किया है। यह ऑपरेशन सालों से दुनिया के कुछ हिस्सों में किया जा रहा है, लेकिन कनाडा में यह अपने तरह का पहला मामला है।

इस अनोखे ऑपरेशन को Osteo-Odonto-Keratoprosthesis (OOKP) कहा जाता है, जिसमें मरीज के दांत को एक कृत्रिम कॉर्निया के सपोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।