दिल्ली की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, IPL 2025 में अब केएल राहुल नहीं, इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। जब मेगा नीलामी आई तो ऐसी कई टीम थीं जिन्हें एक विकेटकीपर के साथ-साथ ऐसा खिलाड़ी भी चाहिए था जो कप्तानी भी संभाल सकता हो। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उनपर बोली लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल कप्तान बन सकते हैं, लेकिन अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अक्षर पटेल को दिल्ली की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
न्यूज एजेंसी ANI अनुसार IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी जा सकती है। बताते चलें कि दिल्ली की टीम ने केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस जैसे सीनियर खिलाड़ियों को खरीदा था। ये दोनों पहले भी दिल्ली टीम के लिए खेल चुके हैं, फिर भी फ्रैंचाइजी अक्षर पटेल पर भरोसा जता सकती है जो साल 2019 से ही DC के लिए खेल रहे हैं।
कुछ समय पूर्व दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा हिंट देकर बताया था कि IPL 2025 में अक्षर पटेल दिल्ली के कप्तान हो सकते हैं। उनका कहना था कि पिछले सीजन भी अक्षर दिल्ली टीम के उपकप्तान थे, वहीं अब उन्हें कप्तानी का भार सौंपा जाना पूरी तरह संभव है। मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीजन की शुरुआत से कई महीनों पहले कप्तान के बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता।
इन दिनों अक्षर पटेल का नाम इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। भारत-इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी।