एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी, युवक ने सोशल मीडिया पर किया 'हिंसक' पोस्ट

एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी, युवक ने सोशल मीडिया पर किया 'हिंसक' पोस्ट

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय एटकिंस ने सोशल मीडिया पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाते हुए कई हिंसक टिप्पणियां की थीं। फिलहाल पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले शैनन एटकिंस के फेसबुक अपडेट में एक पोस्ट में लिखा था कि अमेरिका को बचाने के लिए मारने की जरूरत है। पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी। शुक्रवार रात को उसे फ्लोरिडा के पाम बीच में ट्रैक किया गया और एक ट्रैफिक रोक के दौरान गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पिछले साल भी डोनाल्ड ट्रंप को मारने की दो बार कोशिश की जा चुकी है। इसके चलते FBI और सीक्रेट सर्विस ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।