भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बैटिंग, विराट कोहली प्लेइंग XI से बाहर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 6 फरवरी, गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में । भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर में 1:30 से शुरू होगा। वहीं मुकाबले के लिए टॉस 1 बजे होगा।
वनडे से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत अपने नाम की थी। अब टी20 की तरह फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करे।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 40 साल पुराना रिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर पिछले 40 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ भारत में आखिरी बार वनडे सीरीज 1984-85 में जीती थी। ऐसे में अब टीम इंडिया पर 4 दशकों से चले आ रहे इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की जिम्मेदारी होगी।
रोहित-कोहली की वापसी
वनडे सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया में वापस लौटेंगे। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी मायने रखेगी। सीरीज का पहला मैच नागपुर में 6 फरवरी को होगा। फिर दूसरे वनडे के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें कटक पहुंचेंगी, जहां 9 फरवरी को बाराबती स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद रवाना होंगी, जहां 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद,जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।