शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ीटिकरा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव,शाला प्रबंधन अध्यक्ष ने बच्चों को कराया मीठा भोज

शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ीटिकरा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव,शाला प्रबंधन अध्यक्ष ने बच्चों को कराया मीठा भोज

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद । शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ीटिकरा में  शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शूरू हुआ । मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया । सर्वप्रथम नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर पुस्तक और गणवेश वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चोवन ठाकुर , सदस्य श्रीमती राधिका कोमर्रा, सेवन बाई, उषा, मालती,  नीतराम,लवकुमार ,भीखम सिंह,यान सिंह ,भोला ठाकुर, कमल मरकाम सहित पालक एवं संकुल समन्वयक रामकुमार साहू,प्रधानपाठक उत्तम कुमार साहू, शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू एवं अन्य ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू ने शासन के विभिन्न योजना जैसे निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क गणवेश, छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया एवं शिक्षकों को अभी से नवोदय, प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय के लिए बच्चों को तैयार कर पालकों से संपर्क कर उचित शिक्षा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। शालाप्रवेश उत्सव दिन उपस्थिति देख कर संकुल समन्वयक बहुत ही प्रसन्न हुए उपस्थित पालको से निवेदन किया कि उपस्थिति हमेशा शत प्रतिशत रहे ऐसा सभी प्रयास करें ताकि हम समय से पूर्व बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्य खेल खेल में गतिविधियों एवं जादूई पिटारा की विभिन्न प्रकार के खिलौना सामग्री के माध्यम से हासिल कर सके। साथ ही चोवन ठाकुर के व्दारा बच्चों के लिए मीठा भोज का आयोजन किया गया ।