गणतंत्र दिवस परेड में ट्रूप क्र 325 जांजगीर के जेडी को प्रथम एवं जेडब्ल्यू को मिला द्वितीय स्थान
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय जूनियर परेड में शाउमावि क्र 1 जांजगीर ट्रूप न 325 के जेडी को प्रथम एवं जेडब्ल्यू को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया, कलेक्टर आकाश छिकारा एवं एसपी विवके शुक्ला द्वारा एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी एवं कैडेटों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की बालिकाओं ने एनसीसी कैडेट के रूप में पहली बार परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व जेडी में सार्जेंट सौरभ तिवारी एवं जेडब्ल्यू में समृद्धि शर्मा द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय को जिला स्तरीय परेड में सोलह बार प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका। वे 10 साल से एनसीसी अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। विद्यालय की एनसीसी को 5 दशक से ज्यादा हो गया है। परेड में 35 जेडी एवं 25 जेडब्ल्यू कैडेट्स शामिल हुए। इस सफलता पर 1 सीजी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस, ले कर्नल प्रियदर्शन चौधरी, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य बैशाखी पारिया एवं शिक्षकों में हर्ष व्यक्त किया।