डाक टिकट संग्रह में बच्चे आगे आएं...

रायपुर। दुर्ग के संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर,ने कहा है कि डाक संग्रह के क्षेत्र में बच्चों को आगे आने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के अंतर्गत दुर्ग संभाग की तरफ से कला मंदिर भिलाई में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री, बीएल जांगड़े प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग, सुरेश राव, कुमुद लाल, विजय लाड़, कैप्टन विजय वाधवा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ डॉ. कुमेश कुमार जैन व स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे। संभागायुक्त राठौर ने आयोजन की सराहना की। इस मौके पर डॉ. कुमेश कुमार जैन ने फिलेटेली के क्षेत्र में अपने संस्मरण सुनाए।