रायपुर के एयरपोर्ट पर खुलेगा बार, यात्रियों को 24 घंटे मिलेगी शराब

रायपुर के एयरपोर्ट पर खुलेगा बार, यात्रियों को 24 घंटे मिलेगी शराब

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश के एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर ऐसी सुविधाएं मिलने जा रही है, जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट पर एक बार खुलने वाला है। 
 छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह पहली बार होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने एयरपोर्ट को नया लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला हवाई अड्डा होगा जहां लोगों को शराब पीने की अनुमति होगी। बताया जा रहा है कि यह बार पूरी रात यानी 24 घंटे खुला रहेगा। रायपुर एयरपोर्ट पर आखिरी उड़ान रात 10 बजे है। तब से हवाई अड्डा बंद है। लेकिन अब बार खुलने के बाद यात्रियों को यह सुविधा रातभर उपलब्ध रहेगी। यहां बार के साथ-साथ एक रेस्तरां भी होगा। जाने कितनी आयेगी।
 देश के कई एयरपोर्ट पर शराब बेची जाती है। इसके लिए उस राज्य का आबकारी विभाग लाइसेंस जारी करता है। छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग को आवश्यक जानकारी प्राप्त हो गई है। अब रायपुर एयरपोर्ट को लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट को एफएएल-3 लाइसेंस मिल सकता है।