परीक्षा से ऐसा डरा 'छात्र' की कर डाला 2000 किलोमीटर का सफर तय! फिर जो हुआ....जाने पूरे रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के जाने माने स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र ने ऐसा ही कुछ किया। होने वाली वाली परीक्षाओं से बचने के लिए वह घर से ही भाग गया। छात्र पहले घर से भागा और फिर ट्रेन पकड़कर 2000 किलोमीटर का सफर कर बंगलुरु निकल गया। फिर वहां से बस और ऑटो से कृष्णगिरी पहुंच गया। पढ़ना न पड़े इसके लिये 17 साल का नाबालिग एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में मजदूरी का काम करने लगा और वहीं एक झोपड़ी में रहने लगा।
पिता के शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस कि टीम तुरंत बंगलुरु गई। वहां से जानकारी इकट्ठा करने के बाद पुलिस की टीम कृष्णागिरी पहुंची जहां से निर्मल दिन साइड से बच्चे को बरामद किया।