शिक्षा,सेवा और सम्मान का संगम- पुरंदर मिश्रा ने की सिख समाज की सराहना

शिक्षा,सेवा और सम्मान का संगम- पुरंदर मिश्रा ने की सिख समाज की सराहना

सिख समाज का गौरवमयी सम्मान समारोह : मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

रायपुर। खालसा स्कूल, पंडरी में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ सिख विद्यार्थी राज्य स्तरीय सम्मान 2025” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने मंच से मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा —“सिख समाज केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और समाधान का प्रतीक है। जहाँ सिख समाज होता है, वहाँ समाज की समस्याओं का निःस्वार्थ समाधान होता है। जनता की सेवा में जितना समर्पण यह समाज दिखाता है, उतना कोई नहीं करता।”

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होने की प्रेरणा भी मिलती है। यह सम्मान समारोह केवल एक मंच नहीं, बल्कि भविष्य की राह पर बढ़ते कदमों को प्रोत्साहन देने का एक माध्यम है।

समारोह में समाज के वरिष्ठजनों और गणमान्य नागरिकों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में –सरदार भूपेंद्र सिंह सब्बर, सरदार गुरजीत सिंह भाटिया, सरदार जसविंदर सिंह लांबा, सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, शिल्पा नाहर (कोटक महिंद्रा बैंक), दीपा डुगर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

समारोह में सिख समाज की एकता, संस्कृति और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की झलक देखने को मिली ।

यह आयोजन सिख समाज के भीतर शिक्षा के महत्व और समाज सेवा की भावना को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल  रहा।