जहां रसोई बन गई तपोभूमि: श्रावण में शिवभक्ति का उत्सव भूतेश्वरनाथ में विशाल भंडारे की भव्य शुरुआत

जहां रसोई बन गई तपोभूमि: श्रावण में शिवभक्ति का उत्सव भूतेश्वरनाथ में विशाल भंडारे की भव्य शुरुआत

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

श्रावण मास में महादेव की महिमा और सेवा का अद्वितीय संगम हजारों श्रद्धालु हुए भावविभोर

गरियाबंद। भोले शंकर युवा भंडारा समिति द्वारा रविवार को भूतेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं और कावड़ियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया। श्रद्धालुओं को पुलाव हलवा और चना की सब्जी खिलाई। ज्ञात हो कि सावन के प्रत्येक रविवार को समिति भंडारे का आयोजन करती है। यह लगातार चौथा वर्ष है। इस वर्ष भी भंडारे में अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है। समिति के अध्यक्ष दीप सिन्हा ने कहा कि यहां दूर दराज से कावड़िया और श्रद्धालु आते है। भंडारे के माध्यम से उनकी सेवा का अवसर मिलता है। इस वर्ष हमने मेडीकल कीट की भी सुविधा उपलब्ध की थी।

इस अवसर पर अजय सिन्हा, पंकज सिन्हा, रिकी गुप्ता, प्रकाश सोनी, अनुराग केला, विक्की सिन्हा, भानु राजपूत, प्रेमचंद देवांगन, तरुण यादव, भावेश सिन्हा, युगल शर्मा, हरीश ठक्कर, रोहन सिन्हा, प्राँजल ठाकुर, गौरव पटेल, लव पांडे कुश पांडे, अमित बखारिया, विकास साहू, सुलभ यादव, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, क्षितिज गुप्ता, आदित्य यादव, आशु राजपूत, आशु कंसारी सहित अन्य युवाओ ने सहयोग प्रदान किया।