लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, ट्रायल पर रोक से इनकार

नई दिल्ली। 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले में लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने एफआईआर रद्द करने और ट्रायल पर रोक लगाने की मांग ठुकरा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा। हालांकि, लालू को ट्रायल कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई है और हाई कोर्ट को याचिका पर जल्द सुनवाई करने का निर्देश दिया गया है।