रायपुर में युवक की फावड़े से हत्या कर नाले में फेंकी लाश

रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात मंदिर हसौद क्षेत्र के पेट्रोल पंप में कर्मचारी की हत्या के बाद अब खमतराई इलाके से एक और सनसनीखेज मर्डर की खबर सामने आई है। आरोपी ने एक युवक पर फावड़े से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को पास के नाले में फेंक दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार दोपहर मोहल्ले के लोगों ने शुभाष डेयरी के सामने नाले में एक युवक की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान धन्नू उर्फ घनेश साहू के रूप में हुई है, जो खमतराई के गोवर्धन नगर का रहने वाला था। स्थानीय लोगों के अनुसार, धन्नू शराब का आदी था और मोहल्ले में छोटी-मोटी चोरियों के लिए बदनाम था।
बुधवार शाम को आखिरी बार उसे इलाके में देखा गया था, जबकि गुरुवार दोपहर को उसकी लाश गहरे चोट के निशानों के साथ नाले में पड़ी मिली। पुलिस का मानना है कि किसी विवाद के चलते आरोपी ने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया।
खमतराई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। फिलहाल आरोपी की पहचान और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। लगातार हो रही हत्याओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।