RCB जश्न में मची भगदड़: कर्नाटक सरकार ने आयोजकों को ठहराया जिम्मेदार
Stampede during RCB celebration

नई दिल्ली। बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई घायल हुए। कर्नाटक सरकार ने RCB, आयोजक DNA Entertainment और KSCA को दोषी ठहराया है। रिपोर्ट के अनुसार बिना अनुमति और योजना के भीड़ इकट्ठी की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। विराट कोहली का वीडियो शेयर कर लोगों को बुलाना भी एक बड़ी चूक मानी गई है। अब इस मामले में जांच और कार्रवाई जारी है।