दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक “फौजा सिंह” को टक्कर मारने वाला एनआरआई अमृतपाल ढिल्लों गिरफ्तार
world's oldest marathon runner Fauja Singh

नई दिल्ली। 114 वर्षीय प्रसिद्ध मैराथन धावक फौजा सिंह के साथ हुए सड़क हादसे के मामले में एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दर्दनाक हादसा पंजाब के जालंधर–फतेहगढ़ मार्ग के पास उस वक्त हुआ, जब फौजा सिंह अपने गांव बियास पिंड के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार टोयोटा फॉर्च्यूनर ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद आरोपी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन का पता लगाया और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में की, जो हाल ही में कनाडा से भारत आया था। अमृतपाल को घटना के करीब 30 घंटे के भीतर भोगपुर के पास उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और हादसे में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर जब्त कर ली गई है। पूछताछ में अमृतपाल ने बताया कि हादसे के वक्त वह मोबाइल बेचकर लौट रहा था और उसे नहीं पता था कि उसने फौजा सिंह को टक्कर मारी है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना से देशभर में शोक की लहर है, क्योंकि फौजा सिंह को दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक के तौर पर जाना जाता था और वे करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं। अब लोग उनके परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।