भारत में जल्द शुरू होगी स्टारलिंक सेवा, कीमत ₹33,000 से शुरू

नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलिंक की किट की कीमत लगभग ₹33,000 हो सकती है, जिसमें सैटेलाइट डिश, राउटर और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल होंगे। वहीं, मासिक इंटरनेट प्लान की कीमत ₹3,000 से शुरू होकर ₹4,200 तक हो सकती है, जो स्पीड और डेटा लिमिट के हिसाब से तय होगी।
शुरुआत में कंपनी कुछ क्षेत्रों में प्रोमोशनल प्लान ₹840 प्रति माह की दर से भी पेश कर सकती है। स्टारलिंक ने भारत में सेवाएं शुरू करने के लिए लाइसेंस हासिल कर लिया है और 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक यह सेवा शुरू होने की संभावना है। यह सेवा विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लाई जा रही है, जहां परंपरागत ब्रॉडबैंड या मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाते।