'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज टली…जाने आखिर क्यों बदली गई तारीख?

नई दिल्ली। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 25 जुलाई की बजाय 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला फिल्म ‘सैयारा’ की शानदार परफॉर्मेंस के चलते लिया गया है ताकि बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर से बचा जा सके। अब फिल्म की टक्कर ‘धड़क 2’ से होगी। अजय देवगन एक बार फिर जस्सी पाजी के रोल में नजर आएंगे और फिल्म में मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में हैं।