पंडित राम सरकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में एनसीसी नामांकन चयन परीक्षा हुई संपन्न

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। शिक्षा का मूल लक्ष्य बच्चों को शिक्षित करना तो है ही साथ ही विविध गतिविधियों में उन्हें पारंगत भी करना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों को देश सेवा एवं समाज सेवा से जोड़ने के लिए एनसीसी की स्थापना बहुत पहले की गई थी। इसका प्रचार एवं प्रसार पहले भी होता था परंतु जिले के एक या दो विद्यालयों में ही एनसीसी सीमित थी। बिलासपुर बटालियन के उपरांत कोरबा बटालियन जब अस्तित्व में आई तो इसका विस्तार होना प्रारंभ हो गया। पंडित राम सरकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा मैं भी एनसीसी लाने के लिए विद्यालय के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री राघवेंद्र पांडेय, विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव, भूतपूर्व सरपंच श्री राजू कश्यप,राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी ने अथक प्रयास किया। इसमें उनकी सबसे अधिक मदद जिले के एनसीसी अधिकारी श्री दिनेश चतुर्वेदी ने की, इसके अलावा ग्राम में अनेक लोगों ने एनसीसी लाने के लिए समय-समय पर मांग उठाई थी। परंतु कोरबा बटालियन अस्तित्व में आने के बाद ही उनकी मांग आज पूरी हो पाई। विद्यालय में लगभग 100 से अधिक ऐसे छात्र एवं छात्र थे जो एनसीसी से जुड़ने के इच्छुक थे। प्रथम चरण में 50 केडेट का पद स्वीकृत किया गया है। जिसमें इस वर्ष 25 कराओ को परीक्षा के लिए विभिन्न परीक्षाओं में परखा गया। कोरबा एन सी सी बतालियन के कमांड अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस सूबेदार मेजर डूंगर सिंह जी एवं हवलदार पापु चेटिया जी के निर्देशन नेतृत्व में एनसीसी चयन परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इसमें पहले छात्र एवं छात्रों को 300 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता के साथ ही साथ सीट अप एवं पुश अप में भी परखा। इसके अलावा लिखित परीक्षा का आयोजन और साक्षात्कार भी दिया गया इस कठिन परीक्षा में अनेक बच्चों ने सफलता प्राप्त की जिसमें 13 छात्राएं एवं 12 के करीब छात्र सफल रहे। इस पूरी प्रतियोगिता में बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला लगभग 80 के करीब छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई जिसमें से 13 छात्राओ ने सफलता प्राप्त किया, इसी प्रकार 25 छात्रों ने भी इसमें भाग लिया जिसमें से 12 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय में एनसीसी की शाखा इस वर्ष प्रारंभ हो रही है। इस सबके लिए सभी ने एक साथ प्रयास किया है सभी कि मैं सराहना और प्रशंसा करता हूं। बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक सभी विधाओं में भाग लिया इस प्रकार आज पंडित राम सरकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में एनसीसी की शुरुआत हो गई। गांव के लोगों में एनसीसी की शुरुआत होने से हर्ष व्याप्त है।