'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन

'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन

नई दिल्ली। सुपरहिट फिल्म डॉन (1978) के निर्देशक चंद्रा बारोट का 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले सात सालों से फेफड़ों की बीमारी पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। चंद्रा बारोट ने पहले बैंकिंग में करियर शुरू किया था लेकिन बाद में फिल्मों की ओर रुख किया और मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। उन्होंने “पूरब और पश्चिम”, “रोटी कपड़ा और मकान” जैसी फिल्मों में सह-निर्देशन किया। डॉन उनकी पहली और सबसे चर्चित फिल्म थी, जिसने अमिताभ बच्चन को एक नया मुकाम दिया और हिंदी सिनेमा में क्राइम-थ्रिलर शैली को नई दिशा दी। उनके निधन पर फिल्म जगत से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। अभिनेता फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।