दंतेवाड़ा कलेक्टर ने दो अनुग्रह प्रतिकर मामलों में कुल 17 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की

दंतेवाड़ा कलेक्टर ने दो अनुग्रह प्रतिकर मामलों में कुल 17 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट

दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा आज दो महत्वपूर्ण अनुग्रह प्रतिकर मामलों में कुल 17 लाख रुपये की सहायता राशि संबंधित पात्र हितग्राहियों को प्रदान की गई। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने इन प्रकरणों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत रूप से सहायता राशि वितरित की और पीड़ित परिवारों को शासन की ओर से संवेदना व्यक्त की।
यह सहायता छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अनुग्रह प्रतिकर भुगतान नियमों के अंतर्गत, राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 361 दिनांक 18 दिसंबर 2009 तथा क्रमांक 675 दिनांक 21 अक्टूबर 2019 के दिशा-निर्देशों के तहत स्वीकृत की गई है।


पहला प्रकरण : बस्तर फाइटर आरक्षक विजय कुमार कश्यप घायल
प्रथम मामला त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान माओवादी गतिविधियों के विरोध में चलाए जा रहे सुरक्षा गश्त-सर्चिंग अभियान से संबंधित है। दिनांक 4 फरवरी 2025 को ग्राम पुरंगेल नाला के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए स्पाइक रॉड (नुकीली कीलयुक्त अवरोधक) से बस्तर फाइटर बल के आरक्षक क्रमांक 1348 श्री विजय कुमार कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एयर एम्बुलेंस के माध्यम से रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार कराया गया। यह मामला छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात आयोग द्वारा 2.00 लाख की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की गई।

दूसरा प्रकरण: प्रधान अध्यापक करण सिंह नेताम का निधन
द्वितीय मामला जनपद पंचायत गीदम अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 से जुड़ा हुआ है।दिनांक 13 फरवरी 2025 को तृतीय प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के उपरांत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम में पदस्थ प्रधान अध्यापक श्री करण सिंह नेताम अपने निवास की ओर लौट रहे थे। इस दौरान शिशु मंदिर स्कूल, गीदम के समीप एक गंभीर सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए। उपचार हेतु उन्हें तत्काल रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया, परंतु 27 फरवरी 2025 को उनका निधन हो गया।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस अत्यंत दुखद घटना को संज्ञान में लेते हुए उनके वैध उत्तराधिकारी, श्रीमती सुमित्रा नेताम, निवासी ग्राम करप, सड़कपारा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर को 15 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की गई।

संवेदना और प्रशासनिक उपस्थिति
दोनों प्रकरणों में आज 15 जुलाई 2025 को कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा औपचारिक रूप से सहायता राशि संबंधित परिवारों को सौंपी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मूलचंद चोपड़ा उपस्थित रहे।