कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रकाश रोहरा बने जिला अध्यक्ष

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रकाश रोहरा बने जिला अध्यक्ष

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद। समाजसेवी, व्यापारियों के हित में सदैव समर्पित नगर के वरिष्ठ प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश रोहरा  को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स  गरियाबंद जिला इकाई का अध्यक्ष बनाया गया । श्री रोहरा के कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स जिला अध्यक्ष बनने पर जरनल व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय दासवानी , किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश ठक्कर , केशव साहू , सोहन देवांगन , शत्रुघन साहू , ललित पारख , रज्जू भाई मेमन , गफ्फू मेमन , विनय दासवानी , सलिम मेमन , प्रकाश सरवैया , गिरीश शर्मा , आषीश शर्मा , अजय रोहरा , प्रकाश सोनी सहित सभी वर्ग के व्यापारियों ने बधाई दिए ।