यूक्रेन में सत्ता बदलाव, जेलेंस्की ने यूलिया स्विरीडेंको को बनाया PM उम्मीदवार
Yulia Sviridenko

नई दिल्ली। रूस के साथ तीन साल से चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सरकार में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने प्रथम उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है, जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस शम्हाल को रक्षा मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है। इन नामांकनों को संसद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।