"6 साल में सबसे सस्ती जून: महंगाई दर लुढ़की, जेब को मिली राहत"

Inflation rate falls

"6 साल में सबसे सस्ती जून: महंगाई दर लुढ़की, जेब को मिली राहत"

नई दिल्ली। जून 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 2.10% पर आ गई, जो पिछले छह सालों में सबसे कम है। मई में यह दर 2.82% थी। महंगाई में यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं जैसे सब्ज़ी, दाल, दूध और मसालों की कीमतों में कमी के कारण हुई। खाद्य महंगाई दर -1.06% रही। थोक महंगाई भी निगेटिव रही, जिससे समग्र मूल्य दबाव में राहत मिली है। इस गिरती महंगाई दर से आम लोगों को राहत मिली है और रिज़र्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना भी बढ़ गई है।