Airtel ग्राहकों को मिलेगा एक साल तक Perplexity Pro का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप Perplexity के साथ साझेदारी की है। इस करार के तहत एयरटेल अपने सभी ग्राहकों को Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
गौरतलब है कि Perplexity का फ्री वर्जन आम यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है, जिसमें बेसिक सर्च फीचर्स मिलते हैं। वहीं, Perplexity Pro वर्जन खासतौर पर प्रोफेशनल और ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बनाया गया है, जिसमें कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं।