भविष्य की सांसों का बीज: जांजगीर विद्युत विभाग ने चलाया हरियाली संकल्प अभियान

भविष्य की सांसों का बीज: जांजगीर विद्युत विभाग ने चलाया हरियाली संकल्प अभियान

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। जांजगीर सर्कल विद्युत विभाग में आज ‘संकल्प प्रकृति मां अभियान’ के तहत हरियाली का संदेश दिया गया। विभाग के समस्त स्टाफ ने मिलकर परिसर में पौधारोपण किया और यह संकल्प लिया कि प्रकृति की रक्षा के लिए भविष्य में भी वृक्षारोपण जारी रखेंगे।

इस अभियान की विशेषता यह रही कि सभी कर्मचारियों ने न केवल पौधारोपण किया बल्कि उनकी नियमित देखभाल करने का भी वचन लिया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर प्रमोद कुर्रे ने कहा: “प्रकृति हमारी धरोहर है। जब तक हम पेड़ों को बचाएंगे नहीं, तब तक जीवन सुरक्षित नहीं रह सकता। आज का पौधारोपण भविष्य की सांसों का बीज है।”

अभियान के दौरान कर्मचारियों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए और संदेश दिया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए।