अजमेर कोर्ट के आदेश को विकास दिव्यकीर्ति ने दी हाईकोर्ट में चुनौती, 21 जुलाई को होगी सुनवाई

अजमेर कोर्ट के आदेश को विकास दिव्यकीर्ति ने दी हाईकोर्ट में चुनौती, 21 जुलाई को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। दृष्टि IAS के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने अजमेर कोर्ट के उस आदेश को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कर 22 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया गया था। यह मामला उनके एक वीडियो में न्यायपालिका पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है। दिव्यकीर्ति ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि उनकी बातों को गलत तरीके से समझा गया है और यह मानहानि का मामला नहीं बनता। अब इस याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में 21 जुलाई को सुनवाई होगी।