WCL में भारत-पाक मैच रद्द: खिलाड़ियों के बहिष्कार और जनता के गुस्से के बाद organizers ने मांगी माफी
India-Pakistan match cancelled in WCL

नई दिल्ली। विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द कर दिया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। इस विरोध के चलते भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी—हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान—ने इस मुकाबले से खुद को अलग कर लिया।
जनता की भावनाओं और देश के माहौल को देखते हुए आयोजकों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया और इसके लिए माफी भी मांगी। आयोजकों का कहना है कि उनका उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हालांकि इस फैसले से टूर्नामेंट की छवि पर असर पड़ा है, लेकिन लोगों ने खिलाड़ियों के इस कदम को देशहित में उठाया गया सही निर्णय बताया है।