TRF पर अमेरिका का प्रतिबंध: आतंकवाद पर सख्त संदेश
US ban on TRF

नई दिल्ली। अमेरिका ने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित संगठन TRF (The Resistance Front) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
अमेरिकी फैसले के तहत TRF की संपत्तियाँ जब्त होंगी और उस पर सभी वित्तीय लेन-देन प्रतिबंधित रहेंगे। अमेरिका ने TRF को लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी बताया है।
भारत ने इस कदम का स्वागत किया है, जबकि पाकिस्तान ने TRF से कोई संबंध होने से इनकार किया है। यह कार्रवाई भारत के लिए आतंकवाद के खिलाफ एक अहम कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।