"गायक से निर्देशक बने अरिजीत सिंह, बना रहे हैं अपनी पहली जंगल एडवेंचर फिल्म"

नई दिल्ली। मशहूर गायक अरिजीत सिंह, जिनकी मखमली आवाज ने पूरे भारत में करोड़ों दिलों को छुआ है, अब एक नई दिशा में कदम रखने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत जल्द ही निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक बड़े बजट की पैन इंडिया जंगल एडवेंचर फिल्म होगी, जिसका निर्माण महावीर जैन कर रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म की कहानी अरिजीत ने अपनी पत्नी कोयल सिंह के साथ मिलकर लिखी है। स्क्रिप्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब यह फिल्म कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन के चरण में है।
अरिजीत सिर्फ निर्देशन ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव लेवल पर पोस्ट-प्रोडक्शन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण महावीर जैन फिल्म्स, आलोकद्युति फिल्म्स और God Bless Entertainment के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म अरिजीत की कला की विविधता और रचनात्मकता का नया अध्याय साबित होगी। एक ओर जहाँ उनकी आवाज हर फिल्म का अहम हिस्सा बन चुकी है, अब निर्देशन की दुनिया में उनका कदम फैंस के लिए एक और तोहफा है।
फिल्म के टाइटल और स्टार कास्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अरिजीत का यह कदम भारतीय सिनेमा में एक नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि उन्होंने अब तक अपनी पहचान संगीत में बनाई है और अब निर्देशन में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।