चैतन्य बघेल से होगी 5 दिनों तक पूछताछ,घर से सुबह ईडी ने किया था गिरफ़्तार

चैतन्य बघेल से होगी 5 दिनों तक पूछताछ,घर से सुबह ईडी ने किया था गिरफ़्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह भिलाई स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारकर उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है,जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। 

बता दें कि चैतन्य बघेल को न्यायधीश डमरूधर चौहान विशेष कोर्ट में पेश किया गया। मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है, जहां उनसे शराब घोटाले में पूछताछ की जाएगी। चैतन्य बघेल को ईडी की टीम 22 जुलाई को शाम 4 बजे विशेष कोर्ट में पेश करेगी।

ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर की गई है। कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि चैतन्य बघेल ने बहुत सारे पैसा का लेयर किया है। वहीं  चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने कहा है कि ईडी की ओर से 5 दिन की रिमांड मांगी गई है। आज तक चैतन्य बघेल को एक भी समन जारी नहीं किया गया है। लक्ष्मी उर्फ पप्पू बंसल के बयान को आधार मानते हुए आज चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया।