“समस्या नहीं समाधान सोचो" विधायक पुरंदर मिश्रा का बच्चों को संदेश

“समस्या नहीं समाधान सोचो" विधायक पुरंदर मिश्रा का बच्चों को संदेश

पुरंदर मिश्रा के मार्गदर्शन में बालाजी विद्यालय बना प्रेरणा का केंद्र

रायपुर। श्री बालाजी विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रेरणादायक संवाद कार्यक्रम में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने संबोधन में उन्होंने नेतृत्व के मूल गुणों पर चर्चा करते हुए कहा कि “सच्चा लीडर वही होता है जो समस्या देखकर समाधान खोजे और जो बोले उसे पूरा भी करे।” उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछकर बच्चों की प्रतिभा को परखा गया, जिसमें कई विद्यार्थियों ने शानदार उत्तर देकर सबको प्रभावित किया।

कार्यक्रम के अंत में नन्हीं गुंजन के जन्मदिन पर सभी ने उसे हर्षपूर्वक बधाई दी, जिससे वातावरण आत्मीयता और उत्साह से भर गया। यह अवसर विद्यार्थियों के मन में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करने वाला रहा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर जी. स्वामी, वार्ड पार्षद कृतिका जैन जी एवं स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।