संकुल समन्वयक कैलाश बघेल ने मादाडीह विद्यालय को प्रदान किए L.E.D. टी.वी.

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। संकुल केंद्र घिवरा, वि.खं. तिल्दा के संकुल समन्वयक कैलाश बघेल ने अपने सत्र भर के यात्रा देयक भत्ता (T.A.) की 15 हजार की राशि से शासकीय प्राथमिक शाला मादाडीह को 43" की L.E.D. टी.वी. प्रदान किये। संकुल प्रभारी प्राचार्य दीपक गुप्ता के सानिध्य में शासकीय प्राथमिक शाला मादाडीह की प्रधानपाठक मनीषा बंजारे, शिक्षक आलोक बघेल और सुरेंद्र कोसरिया को संयुक्त रूप से ससम्मान प्रदान किये। कैलाश बघेल संकुल केंद्र घिवरा के साथ ही संकुल केंद्र मूरा के संकुल समन्वयक के अतिरिक्त प्रभार में है साथ ही संकुल समन्वयक संघ ब्लॉक इकाई तिल्दा के अध्यक्ष पद पर भी है। संकुल प्रभारी प्राचार्य घिवरा दीपक गुप्ता ने इसे अच्छी सोच को प्रमाणित करने की बात कहते हुए भूरी-भूरी प्रसंशा किये, शासकीय प्राथमिक शाला मादाडीह के प्रधानपाठक सहित शिक्षकों ने अनेक अनेक धन्यवाद ज्ञापित किये।