यूपी के वाराणसी से आ रही खौफनाक वारदात, जादू-टोने के शक में गर्भवती महिला पर जानलेवा हमला

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में जादू-टोने के शक में गर्भवती महिला पर जानलेवा हमला करने और गर्भपात कराने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद ये केस दर्ज किया है। एक वकील विकास सिंह ने इस मामले में बीएनएसएस की धारा 175(3) के तहत याचिका दायर की थी।
विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने सोमवार को भेलूपुर थाना प्रभारी को यह आदेश रानीपुर में रहने वाली पीड़िता पूनम कुमारी की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया। ये घटना 2 सितंबर, 2024 को रात करीब 10.30 बजे हुई। पीड़िता ने अपने घर के बाहर गाली-गलौज और तोड़फोड़ की आवाज सुनी।
वो जब बाहर निकली, तो उसने देखा कि आरोपी गौतम बिंद, उसके भाई सरोज बिंद, हरि बिंद और राजा बिंद उसके पति के ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उसने उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे और उसकी सास को गालियां दीं। उन लोगों ने उन्हें चुड़ैल कहते हुए अपने परिवार जादू-टोने का आरोप लगाया।
इसके बाद गौतम बिंद छत पर चढ़ गया। पूनम पर ईंट फेंकी, जो उसके पेट में लगी। इस हमले में वो बेहोश हो गई। गंभीर चोटों के कारण उसका दो महीने का गर्भ गिर गया। शोर सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे, तो आरोपी धमकी देते हुए भाग । इसके बाद लोग पीड़िता को आनन-फानन में अस्पताल ले गए।
आरोप है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। उसके वकील ने कहा कि अदालत ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने और कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।