गैंगरेप के बाद युवती को फेंका छत से नीचे, MP के नरसिंहपुर से आ रही यह खौफनाक वारदात

गैंगरेप के बाद युवती को फेंका छत से नीचे, MP के नरसिंहपुर से आ रही यह खौफनाक वारदात

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में रोजाना ही दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला आज एक बार फिर आया जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई। दरअसल नरसिंहपुर जिले में 19 साल की युवती को गैंगरेप के बाद 15 फीट ऊंची छत से फेंक दिया गया। वारदात को पड़ोसी के घर की छत पर उसके रिश्तेदारों ने अंजाम दिया। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात करेली थाना इलाके में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है।

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य फरार हैं। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह बेटी की चीखें सुनकर मौके पर पहुंचा। बेटी को घायल अवस्था में कराहते हुए पाया। तुरंत ही पिता ने डायल 100 को फोन किया। पुलिस के पहुंचने पर बेटी को नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।