खोखरा में राम मूर्ति स्थापना दिवस पर भव्य भंडारे का आयोजन

खोखरा में राम मूर्ति स्थापना दिवस पर भव्य भंडारे का आयोजन

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा। ग्राम खोखरा के बाजारपारा में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य राम भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राधे लाल थवाईत ने भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, "भगवान राम का जीवन त्याग, मर्यादा और आदर्शों की अद्भुत सीख देता है। उनका जीवन हमें सत्य, धर्म और कर्तव्य पालन के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।"

कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के नेता लौकेश राठौर ने भी उपस्थित होकर अपने विचार रखे। उन्होंने भगवान राम की मर्यादा पुरुषोत्तम छवि का उल्लेख करते हुए समाज में शांति, सद्भाव और एकता का संदेश दिया।

सभा को संबोधित करते हुए राजू राठौर (उपसरपंच पति) ने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को बधाई दी और भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि "ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक आस्था मजबूत होती है, बल्कि यह सामाजिक एकता का प्रतीक भी बनता है।"

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राम भंडारे का आयोजन बेहद श्रद्धा और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

आयोजन समिति ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।